Skip to content
Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar – Pratirodh

Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar – Pratirodh

Primary Menu Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar – Pratirodh

Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar – Pratirodh

  • Home
  • Newswires
  • Politics & Society
  • The New Feudals
  • World View
  • Arts And Aesthetics
  • For The Record
  • About Us
  • Featured

बदायूं में फर्जी मुठभेड़ पर फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट

Jan 16, 2012 | Pratirodh Bureau

बदायूं जिले के उझानी थाना क्षेत्र के संजरपुर गांव के बृजपाल मौर्य पुत्र लीलाधर मौर्य की सात जनवरी 2012 की रात खेत की रखवाली पर जाने के बाद 8 जनवरी 2012 को पुलिस द्वारा फर्जी मुठभेड़ के नाम पर हत्या दी गई है.

 
इस मामले में मानवाधिकार संगठन पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज (पीयूसीएल) के तीन सदस्यी जांच दल ने 12 जनवरी 2012 को घटना स्थल का दौरा किया. जांच दल ने पाया कि एसटीएफ और पुलिस हत्या में लिप्त है. बृजपाल मौर्य को न सिर्फ डकैत बताकर फर्जी मुठभेड़ में मार डाला बल्कि उनकी पहचान मिटाने की नियत से शव को जलाने का भी प्रयास किया.
 
घटनाक्रम– 7 जनवरी 2012 की रात को रोज की तरह किसान बृजपाल मौर्य अपने खेतों के बीच बने नलकूप की झोपड़ी में सो रहे थे. रात को करीब 12 बजे एक दर्जन से अधिक संख्या में एसटीएफ-पुलिस वालों ने उन्हें गोली मार दी. घटना स्थल के निकट के गांव के चश्मदीद लोगों के मुताबिक पुलिस ने कई राउंड गोली चलाई जिससे आस-पास के गांवों तक में दहशत फैल गई. घटना स्थल के पास के गांव तिगौड़ा के चैकीदार शिशुपाल समेत ग्रामीणों ने तीन सदस्यीय पीयूसीएल जांच दल को बताया कि गोलियों की आवाज सुनकर गांव के लोग घटना स्थल से थोड़ी दूर पर खड़े हो गए और वहीं से पूरी घटना को देखा. लेकिन डर के चलते कोई आगे नहीं बढ़ा. इसके बाद वर्दीधारी पुलिस के कुछ जवान गांव के चैकीदार शिशुपाल को शव की शिनाख्त कराने ले गए. शिशुपाल ने जांच दल को बताया कि उनसे पुलिस वालों ने शव को पहचानने के लिए कहा. जिसकी तस्दीक उन्होंने बृजपाल मौर्य के रुप में की इसके बाद पुलिस वालों ने उन्हें वहां से यह कहते हुए भगा दिया कि शव बृजपाल का नहीं पृथ्वी सिंह डकैत का है.
 
तदोपरान्त पुलिस ने मृतक की पहचान मिटाने की कोशिश के तहत झोपड़ी में आग लगा दी जिससे शव समेत झोपड़ी जलने लगी. इसी बीच कुछ पुलिस वाले संजरपुर गांव में मृतक बृजपाल के घर पहुंचे और दरवाजे पर ईंटा-पत्थर पीटकर खुलवाया और घर की तलाशी ली जब घर में मौजूद लोगों ने पुलिस से ऐसा करने की वजह पूछी तो पुलिस ने कहा कि हमने एक डकैत को मारा है. तुम्हें उसकी पहचान करनी है. पुलिस परिवारीजन समेत पांच लोगों को अपने साथ जीप पर ले गई वहां जाने के बाद मृतक की पत्नी चमेली देवी और प्रमिला ने अधजले शव की शिनाख्त अपने पति और पिता बृजपाल के रुप में की. पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए बृजपाल की बहन कलावती, पत्नी चमेली देवी, पुत्री प्रमीला, अनेकपाल और धर्मपाल को रात में जीप में बैठाकर घटना स्थल पर ले गई थी. इसके बाद पुलिस ने सभी को गाली देकर धमकाते हुए भगा दिया. 
 
संजरपुर गांव के विजय सिंह पुत्र मोहनलाल, धर्मेन्द्र पुत्र टीकाराम रामचन्द्र पुत्र खमारी राम ने जांच दल को बताया कि जब ग्रामीण और परिजनों ने पुलिस वालों को बृजपाल का शव ले जाने से मना करने की कोशिश की तो पुलिस ने उनपर राइफलें तान दीं और धमकी दी कि कोई भी आगे बढ़ा तो मार देंगे. इसके बाद पुलिस अधजली लाश को घसीटते हुए अपने वाहन में लेकर चली गई.
 
आठ जनवरी को दिन में 12 बजकर 20 मिनट पर बृजपाल की पत्नी चमेली देवी ने वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक को दी गई तहरीर में कहा कि दिनांक 8-1-2012 को करीब तीन बजे भोर में उझानी थाना के दरोगा जेपी परिहार व अन्य पांच पुलिस वाले प्रार्थिनी के घर आए और घर की तलाशी ली और तोड़-फोड़ किया. प्रार्थिनी समेत परिवार वालों और मोहल्ले के अन्य लोगों को गाड़ी में बिठाकर नलकूप पर ले गए. जब प्रार्थिनी व अन्य लोग नलकूप पर पहुंचे तो देखा कि बृजपाल पुलिस वालों की गोली लगने से मृत पड़े हैं. तब हम सब लागों ने पहचान कर कहा कि यह बृजपाल हैं. इतना सुनकर वहां उपस्थित करीब एक दर्जन पुलिस वालों ने हमें वहां से हटाकर हमारे सामने ही बृजपाल की लाश को दुबारा आग लगा दी. और साक्ष्य मिटाने की भरसक कोशिश की. जब हम लागों ने इसका विरोध किया तो पुलिस वालों ने हमें मार-पीटकर भगा दिया. और पुलिस वाले अधजली लाश को लेकर भाग गए. चमेली देवी ने तहरीर में दोशी पुलिस कर्मियों के खिलाफ अपने पति को गोली मारने और साक्ष्य मिटाने का षडयंत्र रचने का मुकदमा दर्ज करने की मांग की.
 
बृजपाल की हत्या के बाद शव को पुलिस द्वारा गायब किए जाने के विरोध में उझानी बाजार के चैराहे पर ग्रामीणों द्वारा जाम लगा दिया गया. उसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव देने की बात कही. इसके बाद परिजनों व ग्रामीणों पर दबाव डाला कि वे सादे कागजों पर अंगूठे और हस्ताक्षर करें. इस बीच पुलिस द्वारा शव को अज्ञात बनाने की भी कोशिश की गई जिसके तहत उसने शव का अज्ञात के बतौर पोस्टमार्टम करवाया. जिसपर ग्रामीणों और परिजनों ने यह कहते हुए विरोध किया कि जब शव की शिनाख्त बृजपाल के रुप में हो चुकी है और इस बाबत बृजपाल की पत्नी चमेली देवी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक को तहरीर देकर बृजपाल के हत्यारे पुलिस कर्मियों पर हत्या और साक्ष्य मिटाने की जांच की मांग की जा चुकी है तब शव को नए सिरे से शिनाख्त कराने और उसे अज्ञात घोषित करने की कोशिश क्यों की जा रही है? 
 
परिजनों द्वारा सादे कागज पर अंगूठा लगाने और पुलिस द्वारा शव को अज्ञात बताने का विरोध किए जाने के बाद पुलिस ने ग्रामीणों को पीटने की धमकी दी. और ग्रामीणों की तरफ से बात कर रहे अधिवक्ता अशोक कुमार सिंह व पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश्वर सिंह को पुलिस ने बुरी तरह पीटा. जिसमें राजेश्वर सिंह का हाथ फैक्चर हो गया और परिजनों और ग्रामीणों को पुलिस ने वहां से भगा दिया. जिसके वीडियो साक्ष्य भी मौजूद हैं. 
 
पुलिसिया कार्रवाई से उठने वाले सवाल-
 
• अगर एसटीएफ-पुलिस ने डकैत पृथ्वी सिंह को मारा तो फिर शव का पोस्मार्टम अज्ञात के रुप में क्यों करवाया?
• शव का अज्ञात में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव और पोस्टमार्टम रिपोर्ट बृजपाल के परिजनों को क्यों सौंपा गया?
• शव का पंचनामा मौके पर ही क्यों नहीं भरा गया? जबकि नियम है कि पुलिस मजिस्ट्रेट के सामने मौके पर ही पंचनामा भरेगी? 
• शव के पंचनामे पर क्षेत्रीय पांच लोगों के अंगूठा हस्ताक्षर क्यों नहीं लिए गए? आखिर पुलिस ने क्यों पंचनामे पर थाने के पास के चाय वाले और वहां पर खड़े रिक्शा चालक से क्यों अंगूठा/हस्ताक्षर लिए गए?
• सवाल यह भी है कि यदि पुलिस ने मुठभेड़ में पृथ्वी को मारा तो सूचना अलीगढ़ एसएसपी और पृथ्वी के परिजनों को क्यों नहीं दी गई? अखबारों में अलीगढ़ पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एनपी सिंह का यह बयान भी एसटीएफ और पुलिस के दावे को गलत साबित करता है जिसमें उन्होंने कहा कि यदि पृथ्वी मारा गया होता तो अलीगढ़ पुलिस को भी सूचित किया गया होता?
 
बृजपाल मौर्य को जिस तरह से पुलिस ने गोली मारने के बाद शव को घर वालों के सामने झोपड़ी में जलाकर परिजनों और गांव वालों को आतंकित किया यह मानवाधिकार हनन का गंभीर मसला है. 
 
पीयूसीएल मांग करता है कि-
 
• घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले की सीबीआई जांच हो.
• दोषी एसटीएफ और पुलिसकर्मियों पर हत्या और साक्ष्य मिटाने का मुकदमा दर्ज कर उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाय. 
• मृतक के परिजनों को बीस लाख रुपए मुआवजा दिया जाय. 
 
(यह तीन सदस्यी निष्पक्ष जांच दल मानवाधिकार संगठन, पीयूसीएल के द्वारा गठित किया गया था. इसमें  शाहनवाज आलम, राजीव यादव और संदीप दुबे ने जाँच करके यह रिपोर्ट बनाई है. शाहनवाज़ और राजीव पीयूसीएल सदस्य हैं और संदीप पत्रकार हैं)

Continue Reading

Previous One more whistle blower brutally murdered
Next नरेंद्र मोदी की भाषा बांटने वाली है

More Stories

  • Featured

85 Percent Of Indian Children Have Experienced Cyberbullying: Survey

5 hours ago Pratirodh Bureau
  • Featured

A Year After Taliban’s Return, Afghan Women Fight For Lost Freedoms

6 hours ago Pratirodh Bureau
  • Featured

‘Do Or Die’ Movement Like One In 1942 Needed: Rahul Gandhi

12 hours ago Pratirodh Bureau

Recent Posts

  • 85 Percent Of Indian Children Have Experienced Cyberbullying: Survey
  • A Year After Taliban’s Return, Afghan Women Fight For Lost Freedoms
  • ‘Do Or Die’ Movement Like One In 1942 Needed: Rahul Gandhi
  • ‘Moving Everest Base Camp A Ridiculous Plan’
  • UN Chief Urges Nuke Powers To Abide By The No-First-Use Pledge
  • Take Cognizance Of ‘Land Scam’ In Ayodhya: Cong To SC
  • Nikhat Zareen Wins India’s Third Boxing Gold, Others Add To Haul
  • Great Barrier Reef: Record Coral Cover Doesn’t Mean Good Health
  • In His Court Battle With Twitter, Musk Refers To Govt Of India
  • High Uranium In Groundwater In Bihar Leaves Authorities Worried
  • 19,400 New COVID-19 Cases, 49 Deaths
  • 77 Years On, Hiroshima Prays For Peace, Fears New Arms Race
  • Priyanka Stages Sit-In Over Price Rise, Detained
  • Saving Lives, One ‘Stray’ Animal At A Time
  • 1.29 Cr Votes Cast For NOTA In Last 5 Yrs: ADR
  • Allahabad HC Rejects Kappan’s Bail Plea
  • Social Media Platforms Pose New Challenges To Child Safety: NCPCR
  • We Are Not Afraid Of PM Modi: Rahul Gandhi
  • Tikait Says Campaign Against Agnipath Scheme To Start From Aug 7
  • Kashmir’s Flood Management Plan Faces Flak

Search

Main Links

  • Home
  • Newswires
  • Politics & Society
  • The New Feudals
  • World View
  • Arts And Aesthetics
  • For The Record
  • About Us

Related Stroy

  • Featured

85 Percent Of Indian Children Have Experienced Cyberbullying: Survey

5 hours ago Pratirodh Bureau
  • Featured

A Year After Taliban’s Return, Afghan Women Fight For Lost Freedoms

6 hours ago Pratirodh Bureau
  • Featured

‘Do Or Die’ Movement Like One In 1942 Needed: Rahul Gandhi

12 hours ago Pratirodh Bureau
  • Featured

‘Moving Everest Base Camp A Ridiculous Plan’

13 hours ago Pratirodh Bureau
  • Featured

UN Chief Urges Nuke Powers To Abide By The No-First-Use Pledge

1 day ago Pratirodh Bureau

Recent Posts

  • 85 Percent Of Indian Children Have Experienced Cyberbullying: Survey
  • A Year After Taliban’s Return, Afghan Women Fight For Lost Freedoms
  • ‘Do Or Die’ Movement Like One In 1942 Needed: Rahul Gandhi
  • ‘Moving Everest Base Camp A Ridiculous Plan’
  • UN Chief Urges Nuke Powers To Abide By The No-First-Use Pledge
Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.