निज़ामुद्दीन औलिया की दरगाह का एक सफ़र
Apr 19, 2012 | पाणिनि आनंदहज़रत निज़ामुद्दीन औलिया साहेब की दरगाह दिल्ली के लगभग 800 बरस के इतिहास की साक्षी है. सूफ़ी रवायत के इस महान औलिया की दरगाह पर अक्सर आना जाना रहा है. कुछ बरस पहले हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया साहेब की दरगाह पर वक्त गुज़ारते समय एक रिकॉर्डर भी साथ था. लौटा, तो बीबीसी उर्दू और बीबीसी हिंदी के लिए एक डॉक्युमैंट्री तैयार कर दी. यहाँ रेडियो पर प्रसारित उर्दू रेडियो डॉक्युमैंट्री को आप लोगों के लिए प्रतिरोध पर लगा रहा हूं.
इससे अपने कुछ साथियों का यह भरम भी जाएगा कि भई उर्दू है, हम कैसे समझेंगे… बाकी त सूफी रवायत से जुड़े कुछ सवालों और मुद्दों पर आपको कुछ बयान वगैरह सुनने के लिए मिलेंगे ही. डॉक्युमैंट्री डायरी की शैली में है. गलियों से गुज़रते हुए औलिया तक पहुंचने की कोशिश करती है. देखिए, पहुंची भी है या नहीं. आशा है कि आप इसे ज़रूर सुनेंगे और अपनी टिप्पणियां भेजेंगे.