ऑपरेशन ब्लू स्टार और आज का पंजाब
Apr 20, 2012 | Pratirodh Bureauऑपरेशन ब्लू स्टार ने देश और पंजाब को बुरी तरह से हिलाकर रख दिया था. सवाल दोनों तरफ से थे और जवाबों की दरकार भी दोनों तरफ से. पर कई जवाब अभी भी मौन हैं.
विडबना यह है कि देश ने इस बड़े सवाल को अभी तक न तो गंभीरता से देखा है और न ही इसका विश्लेषण करके कुछ सीखने की कोशिश की है.
समाज ने कुछ सीखा है पर बहुत कुछ नहीं सीखा है. अनदेखा छोड़ दिया है. और कहानी सुलझने के बजाय कुछ उलझनों पर दस्तक देती नज़र आती है.
वर्ष 2009 में ब्लू स्टार के 25 बरस बाद बीबीसी हिंदी सेवा के अतुल संगर ने इस विषय पर एक विशेष रेडियो डॉक्युमैंट्री बनाई थी.
उसे बीबीसी हिंदी सेवा से साभार यहाँ प्रस्तुत कर रहे हैं.