फिलीपींस में 650 से ज़्यादा लोग मरे
Dec 18, 2011 | Pratirodh Bureauफ़िलीपींस में अचनाक आई बाढ़ में फँसे या जीवित बचे लोगों की तलाश जारी है. शुक्रवार देर रात आई इस बाढ़ में अब तक 650 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं. ये बाढ़ भीषण समुद्री तूफ़ान के कारण आई.
समुद्री जहाज़ मिंडनाओ द्वीप के आस-पास लोगों की तलाश कर रहे हैं जबकि सैनिक नदियों में लोगों को ढूँढने की कोशिश में लगे हैं.
अधिकारियों का कहना है कि बहुत से शव ऐसे हैं जिन्हें लेने के लिए कोई आगे नहीं आया है जिससे आशंका जताई जा रही है कि पूरे के पूरे परिवार बह गए हैं.
राष्ट्रीय आपदा काउंसिल के मुताबिक करीब 35 हज़ार लोग रविवार को बचाव केंद्रों में शरण लिए हुए हैं.
फ़िलीपींस रेड क्रॉस सोसाइटी का कहना है कि अब तक कम से कम 652 लोग मारे जा चुकें हैं और 808 लोग अभी भी लापता हैं.
बचाव काम में लगभग 20 हज़ार सैनिक जुटे हुए हैं लेकिन अधिकारियों के मुताबिक़ पानी से भरी सड़कों और बिजली सप्लाई बंद होने से राहत कार्यों में दिक़्क़तें आ रहीं है.
राष्ट्रीय टीवी पर तबाही के दृश्य दिखाए जा रहे हैं, गलियों पर कीचड़ है और मलबा भरा पड़ा है. कई घर नष्ट हो गए हैं.
मौसम वैज्ञानियों का कहना है कि एक महीने में औसतन जितनी बारिश होती है वाशी तूफ़ान ने मात्र 12 घंटों में मिनडाओ में उतना पानी भर दिया.
वैसे तो फ़िलीपींस में हर साल तूफ़ान आते हैं लेकिन आम तौर पर दक्षिणी हिस्से में स्थित मिंडनाओ इन तूफ़ानों से बच जाता है.
सरकारी मौसम विभाग के मुताबिक़ तूफ़ान वाशी 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से चल रहा है और इसके फ़िलीपींस से दूर जाने के आसार हैं.
सितंबर में आए एक तूफ़ान में फ़िलीपिंस में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.