तड़के तीन चुनाव अधिकारियों की मौत के साथ मध्यप्रदेश में मतदान चालू, ईवीएम सुस्त
Nov 30, 2018 | Abhishek Srivastavaमध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए आज सुबह शुरू हुआ मतदान तीन निर्वाचन अधिकारियों के लिए काल बनकर आया। गुना में एक और इंदौर में दो निर्वाचन अधिकारियों की दिल का दौरा पड़ने से आज सुबह मौत हो गई।
One Election Commission official in Guna, and two in Indore have passed away due to cardiac arrest #MadhyaPradeshElections
— ANI (@ANI) November 28, 2018
इंदौर से प्राप्त सूचना के मुताबिक जिन दो अधिकारियों को दिल का दौरा पड़ा, उनमें एक महू के निवासी थे जिन्हें बीती रात ही काम के दबाव के चलते दिल का दौरा पड़ा था। चुनाव की अधिसूचना जारी किए जाने के बाद से ही चुनाव अधिकारियों ने दिन-रात अनथक काम किया था जिसके कारण कई की तबीयत खराब होने की बात सामने आई थी।
बाकी दो के मामले में विवरण का इंतज़ार है।
समूचे राज्य में कम से कम चार ईवीएम और 14 वीवीपैट मशीनों को बदलना पड़ा है। भोपाल के कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी पाए जान की खबर आई है। इस बीच कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रहा है।
इन सब के बीच दोनों ही मुख्य राजनीतिक दलों कांग्रेस और भाजपा ने अपनी अपनी सरकार बनाने का दावा किया है।
We’re 100% certain that BJP will form government with an absolute majority. We have set a target of 200 seats and our lakhs of volunteers are working to make it a reality: Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chauhan after casting his vote in Budhni #MadhyaPradeshElections pic.twitter.com/RNQMYXBFQs
— ANI (@ANI) November 28, 2018
I assure you that on 11th December Congress will form the government with the blessings of the people: Jyotiraditya Scindia after casting his vote at a polling booth in Gwalior #MadhyaPradeshElections pic.twitter.com/AeswowBZTU
— ANI (@ANI) November 28, 2018
आज सुबह उत्तर-पूर्व में कांग्रेस के आखिरी गढ़ मिज़ोरम के लिए भी मतदान शुरू हुआ है। यहां मुख्यमंत्री लालथनवाला लगातार तीसरी बार कुर्सी बचाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी यहां कांग्रेस की आखिरी सरकार को उखाड़ने की उम्मीद पाले हुए है।
मिज़ोरम के पूर्ण राज्य बनने के बाद 1987 से ही यहां कांग्रेस और एमएनएफ की सरकार रही है। पहली बार बीजेपी यहां पूरी ताकत के साथ दांव आजमा रही है।
29% voting recorded in Mizoram till 11 am #MizoramElections2018 pic.twitter.com/I14azMp4FU https://t.co/mrWTk4Rrt3
— ANI (@ANI) November 28, 2018
चुनाव आयोग ने मृत तीनों निर्वाचन अधिकारियों के परिजनों को दस-दस लाख के मुआवजे की घोषणा की है।
मध्य प्रदेश के सतना जिले के मडाइ गांव के लोगों ने गांव में स्कूलों के अभाव के नाम पर मतदान का बहिष्कार किया है।