बेटे के लिए- निवेदिता झा की कविता

(पटना में रह रहीं निवेदिता झा एक स्थापित पत्रकार और कलाकर्मी हैं. रंगमंच से लेकर साहित्यिक लेखन तक उनकी अपनी समझ और पकड़ है. प्रतिरोध पर अक्सर हम नई कविताओं को आपके लिए प्रकाशित करते रहे हैं. इसी कड़ी में पढ़िए निवेदिता झा की एक ताज़ा कविता- बेटे के लिए

आप सभी पाठकों की प्रतिक्रियाओं का और सुझावों, प्रविष्टियों का हमें इंतज़ार रहेगा- प्रतिरोध)
***************
बेटे के लिए
महसूस कर सकती हूँ
तुम्हारे भीतर हो रहे बदलाव को
उस हवा को भी जो तुमको छू कर गुज़रती है
पहचानती हूँ उस बहाव को
जहाँ से शुरू होती है सपनों की धरती
फूट पड़ने को आतुर
तुम्हारे पास जिन्दगी के नए अनुभव हैं
मेरे पास अनुभवों से गुज़रते हुए
जीवन की यादें और गाथाएं
फिर क्यों लगता है, कि हम दोनों
दो युगों की तरह हैं.
क्या कोई राह है
जो एक दूसरे से मिलती हों
उठो अगुआई करो और भर लो इस सृष्टि को
सौपती हूँ तुम्हें अतीत के सपने
पूर्वजों की आवाज़
नए समय में जरूरत होगी तुम्हें
हो सकता है
आने वाले समय में
तुम नहीं देख सको
ये जंगल
ये पहाड़
ये धरती
और बसंत का खिलना
जब उजली धुली सुमद्र की लहरें
नहीं कर रही हों तुम्हारा आलिगंन
जब नहीं सुन सको हवाओं में देवदार के गीत
तुम याद करना पूर्वजों को
जो दे गए हैं
घने जंगल का रहस्यमयी स्वर
नगाड़ों की थाप
बसंत के मुख़्तसर सपने
बुरे और पराजित समय में भी वे देंगे साथ
यह समय पूंजी का है
पूंजी जहाँ होती है वहां नहीं होते सपने
सपने और भूख की लगेगी बोली
जब धरती आकाश सब होगा उनके नियंत्रण में
नहीं बचेगा महान सभ्यता का कोई अवशेष
जहाँ नहीं होगी पैरों के नीचे ठोस ज़मीं
नहीं होगा सतरंगों से घिरा आसमान
यदि तुम रोक सको तो रोकना
अपनी पूरी ताकत से
विचार से
ये दुनिया हमारी है
हमारी यादों और जीवन से लबरेज
गरम लोहे सी लाल धरती हमारी है
धरती-सा स्पन्दित हमारा ह्दय
हमारी आत्मा
सौपती हूँ तुम्हें
सौपती हूँ मुक्ति का स्वप्न
ये गीत तुम्हें ही गाने होंगे
कहना होगा
जलो जलो पुरातन पृथ्वी
नछत्र सौरमंडल जलो
जल अतल जलो
(निवेदिता झा)

Recent Posts

  • Featured

Dealing With Discrimination In India’s Pvt Unis

Caste-based reservation is back on India’s political landscape. Some national political parties are clamouring for quotas for students seeking entry…

1 hour ago
  • Featured

‘PM Modi Wants Youth Busy Making Reels, Not Asking Questions’

In an election rally in Bihar's Aurangabad on November 4, Congress leader Rahul Gandhi launched a blistering assault on Prime…

18 hours ago
  • Featured

How Warming Temperature & Humidity Expand Dengue’s Reach

Dengue is no longer confined to tropical climates and is expanding to other regions. Latest research shows that as global…

22 hours ago
  • Featured

India’s Tryst With Strategic Experimentation

On Monday, Prime Minister Narendra Modi launched a Rs 1 lakh crore (US $1.13 billion) Research, Development and Innovation fund…

22 hours ago
  • Featured

‘Umar Khalid Is Completely Innocent, Victim Of Grave Injustice’

In a bold Facebook post that has ignited nationwide debate, senior Congress leader and former Madhya Pradesh Chief Minister Digvijaya…

2 days ago
  • Featured

Climate Justice Is No Longer An Aspiration But A Legal Duty

In recent months, both the Inter-American Court of Human Rights (IACHR) and the International Court of Justice (ICJ) issued advisory…

2 days ago

This website uses cookies.