SC asks EC

तेजबहादुर की याचिका पर SC का EC को निर्देश, कहा- आपत्तियों को सुनें

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव की तरफ से उठाई गई आपत्तियों को सुनने को कहा है। कोर्ट ने कहा है कि यादव की आपत्तियों को जांचने के बाद चुनाव आयोग को गुरुवार तक उसे इस बारे में अवगत कराने को कहा है। वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ खड़े होने वाले यादव का नामांकन रद्द कर दिया गया था। आपको बात दें कि तेज बहादुर यादव ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख कर वाराणसी से उनका नामांकन पत्र खारिज करने के निर्वाचन अधिकारी के फैसले को चुनौती दी थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत सुनिश्चित करने की मंशा से उनका नामांकन पत्र रद्द किया गया।